नरेंद्र नगर। छात्रों के चारित्रिक उत्थान और आर्थिक स्वावलंबन के लिए हमें मिलजुल कर कार्य करना होगा जिससे आजादी के सही अर्थ को परिभाषित करने के साथ शहीदों के सपनों को साकार किया जा सके। यह विचार प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय महर ने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर छात्रों एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
बताते चले कि राजकीय महाविद्यालय ने आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई।प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ संजय महर ने किया। इसके उपरांत आजादी के अमर शहीदों का जय वंदन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । डॉ जितेंद्र नौटियाल ने निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संदेश को कॉलेज परिवार के सम्मुख पढ़कर सुनाया।
रूसा सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजपाल रावत ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए। डॉ सोनी तिलारा ने शहीदों को नमन करते हुए बंदे मातरम….. देशभक्ति गीत को कर्णप्रियलय में गाकर सुनाया। प्रधान सहायक शूरवीर दास ने अपने संबोधन में सभी से मिलजुल कर कार्य करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी कठैत, गिरीश जोशी ने भी अपने विचार प्रकट किये ।
प्राचार्य संबोधन, मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रमों का समापन हो गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉ नताशा, डॉ हिमांशु जोशी,डॉ सृचना सचदेवा, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ मनोज फोन्दणी , डॉ ज्योति शैली,अजय, शिशुपाल शीशपाल,सत्येंद्र, विशाल आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।