Home / state / uttarakhand / रेगस: हाईब्रिड वर्किंग की बढ़ती मांग को लेकर देहरादून में खोला अपना पहला ऑफिस

रेगस: हाईब्रिड वर्किंग की बढ़ती मांग को लेकर देहरादून में खोला अपना पहला ऑफिस

Regus in Uttarakhand

देहरादून। अपने ब्रांड्स, स्पेसेज़ और रेगस (Regus in Uttarakhand) के साथ विश्व में हाईब्रिड वर्किंग सॉल्यूशंस का सबसे बड़ा प्रदाता, इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप देहरादून, उत्तराखंड में अत्याधुनिक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस खोल रहा है। 44ए, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड, दून आईटी पार्क, गोविंद विहार में स्थित यह नया सेंटर इस क्षेत्र में प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्किंग स्पेस की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। उत्तराखंड में हाईब्रिड वर्किंग अपनाने में तेजी आने के साथ आईडब्लूजी के को-वर्किंग स्थानों में स्पेस और फ्लेक्स स्पेसेज़ के बारे में पूछताछ तेजी से बढ़ी है, और यह नई शुरुआत इस बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगी।

देहरादून में यह नया लॉन्च आईडब्लूजी द्वारा 2023 में दुनिया में 867 नए स्थानों को शामिल करके सबसे तेज नेटवर्क वृद्धि और 35 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने के बाद किया गया है। देहरादून में रेगस ऑफिस का लॉन्च आईडब्लूजी की एक और बड़ी उपलब्धि है, जिससे व्यवसायों और लोगों को आधुनिक वर्कफोर्स की मांगों के अनुरूप अनुकूलित इनोवेटिव वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने की इसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यह सेंटर अनेक उद्योगों में स्थापित फर्म्स और स्टार्टअप्स के लिए स्पेस प्रदान करेगा, जिनमें आईटी एवं आईटीईएस, टेलीकॉम, फार्मा, बायोटेक, टेक्सटाइल्स, एग्रीटेक, लॉजिस्टिक्स आदि शामिल हैं।

इन संगठनों में काम करने वाले लोगों को अपनी पसंद की कार्यशैली के अनुसार फ्लेक्सस्पेस चुनने का मौका मिलेगा, जिनमें पूरी तरह सुसज्जित डे ऑफिस, छोटे ऑफिस, कस्टम ऑफिस, या बड़े सुइट आदि शामिल हैं। ये सभी सुरक्षित और विश्वसनीय आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ फुली फर्निश्ड और रेडी-टू-यूज उपलब्ध होते हैं। आईडब्लूजी में कंट्री मैनेजर इंडिया एवं वाईस प्रेसिडेंट, सेल्स, हर्ष लांबा ने कहा, ‘‘हम देहरादून में अपने पहले रेगस सेंटर (Regus in Uttarakhand) के साथ उत्तराखंड में विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं। अपनी प्राकृतिक ख़ूबसूरती और उभरते व्यावसायिक परिवेश के लिए मशहूर देहरादून हमारे क्षेत्रीय विस्तार की योजना में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस नए सेंटर में विभिन्न तरह के फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस रेंटल्स होंगे, जिनमें ऑफिस स्पेस और ऑफिस सुईट शामिल हैं, जो दीर्घकालिक आधार पर रेंट पर देकर ग्राहक की ब्रांडिंग और लेआउट के अनुरूप कस्टमाईज़ किए जा सकेंगे। हम उत्तराखंड (Regus in Uttarakhand) के अन्य शहरों में विस्तार की योजना बना रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में आईडब्लूजी का कदम मजबूत होंगे। हम स्थानीय व्यवसायों और लोगों को उनकी अद्वितीय जरूरतों के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करके उनकी सफलता में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” देहरादून में आईडब्लूजी की यह नई लोकेशन बिज़नेस द्वारा रिकॉर्ड त्रैमासिक राजस्व दर्ज करने और 2023 में दुनिया में 850 नए स्थानों को शामिल करके सबसे तेज नेटवर्क वृद्धि हासिल करने के बाद शुरू की गई है।

आईडब्लूजी कमर्शियल प्रॉपर्टी मालिकों और डेवलपर्स के साथ काम करता है, और पारंपरिक स्पेसेज़ में एक ज्यादा जीवंत व उत्पादक कार्य का वातावरण स्थापित करके अपने पार्टनर्स को राजस्व के स्थिर स्रोत प्रदान करता है। आईडब्लूजी के 95 फीसदी नए स्थान प्रॉपर्टी मालिकों और निवेशकों के साथ पार्टनरशिप में स्थापित किए गए इनोवेटिव वर्कस्पेस हैं। ये नए ऑफिस भवन मालिक के साथ एक पार्टनरशिप के समझौते के अंतर्गत शुरू किए जाते हैं, जिसने अपने भवन में ब्रांडेड फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस का निर्माण करने के लिए आईडब्लूजी प्लेटफॉर्म में निवेश किया है।

अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में लगभग 50 मिलियन पाउंड (64 मिलियन डॉलर) के वार्षिक निवेश के साथ आईडब्लूजी पार्टनर्स को कंपनी की संपूर्ण विशेषज्ञता तथा डिज़ाईन एवं फिट-आउट सपोर्ट के साथ सेल्स एवं मार्केटिंग क्षमताएं उपलब्ध कराता है। भारत के नॉन-मेट्रो शहरों में विशेष सेक्टर्स में हाईब्रिड वर्किंग मॉडल केंद्र बनने की अत्यधिक क्षमता है। अध्ययन में शामिल 31% हाईब्रिड और पूर्णतः रिमोट कर्मचारी टेक्नोलॉजी, मीडिया, एवं टेलीकम्युनिकेशंस में प्रोजेक्ट समन्वय और सहायक/सहयोगी पदों पर काम कर रहे थे, और छोटे शहरों एवं कस्बों में रहकर काम करते थे।

सभी आकारों की कंपनियों द्वारा लंबे समय के लिए हाईब्रिड वर्किंग अपनाने में हो रही तेज वृद्धि के साथ, ऐसा अनुमान है कि 2030 तक कमर्शियल रियल ईस्टेट में फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस का योगदान बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा। हाईब्रिड वर्किंग से कंपनियों को प्रति कर्मचारी 9,000 पाउंड (11,000 डॉलर) की औसत बचत के साथ बहुत कम लागत बेस मिलता है।आईडब्लूजी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्रदाता है, जिसके पास 120 से ज्यादा देशों में लगभग 4,000 स्थानों का नेटवर्क है, और इसके सदस्य आईडब्लूजी ऐप द्वारा सभी स्थानों और व्यवसायिक सेवाओं की पहुँच रखते हैं।

हाईब्रिड वर्किंग की ओर तेजी से होते परिवर्तन के साथ इस क्षेत्र में वृद्धि की क्षमता विश्व में 1.2 बिलियन व्हाईट कॉलर कर्मचारियों तक और बाजार 2 ट्रिलियन डॉलर (1.57 ट्रिलियन पाउंड) तक पहुँच जाने का अनुमान है। पारंपरिक ऑफिसों से काम कम होता जाएगा क्योंकि व्यवसायों को कम पारंपरिक स्पेस की जरूरत होगी, और वो फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस की ओर रूख करेंगे। 2023 में आईडब्लूजी में सैकड़ों नए पार्टनर स्थान शामिल हुए, और इसके ग्राहकों में 83 प्रतिशत फॉर्च्यून 500 कंपनियाँ हैं।

आईडब्लूजी की मल्टीब्रांड विस्तार की रणनीति हर प्रकार के व्यवसाय और उद्यमी को आकर्षित करने के लिए डिज़ाईन की गई है। आईडब्लूजी विश्व की सबसे आकर्षक कंपनियों और प्रसिद्ध संगठनों से लेकर लोगों और औद्योगिक नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी तक, हर आकार के व्यवसायों के लिए व्यक्तिगत, वित्तीय और रणनीतिक मूल्य का निर्माण करता है। वो सभी फ्लेक्सिबल वर्किंग की मदद से अपनी उत्पादकता, एफिशिएंसी, चुस्ती और बाजार से नजदीकी बढ़ाते हैं।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार