IIT व NIT में प्रवेश के लिए पंजीकरण 12 सितंबर से शुरू, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए पात्रता में छूट

देहरादून: आईआईटी व एनआईटी कार्यक्रमों में प्रवेश (IIT AND NIT+ Registration ) के लिए पंजीकरण 12 सितंबर से शुरू (IIT AND NIT + Registration) हो गए हैं। एनआईटी राउरकेला सीएसएबी-2022 की मेजबानी और जेओएसएए-2022 की सह-मेजबानी करेगा। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 12वीं में 75% अंकों या कक्षा 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल की पात्रता आवश्यकता को छूट दी गई है। केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड 2022 का गठन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है जिसके अध्यक्ष, एनआईटी राउरकेला के निदेशक हैं।

मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, रेड अलर्ट जारी…

इसी तरह, संयुक्त प्रवेश बोर्ड, आईआईटी में सीटों के आवंटन की जिम्मेदारी ले रहा है, जिसके अध्यक्ष आईआईटी बॉम्बे के निदेशक हैं। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण जिसमें सीएसएबी और जेएबी शामिल हैं, सीट आवंटन के छह राउंड आयोजित करेगा। इसके बाद एनआइटी+ सिस्टम में रिक्त सीटों को भरने के लिए, दो सीएसएबी विशेष राउंड आयोजित किए जाएंगे, यदि कोई रिक्ति हो। IIT AND NIT + Registration सीट आवंटन के लिए जेओएसएए राउंड हेतु पंजीकरण 12 सितंबर 2022 से शुरू हो गया है।

उत्तराखंडः तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आया नौ साल का मासूम, पिता के सामने तोड़ा दम…

प्रोफेसर के उमामहेश्वर राव, निदेशक, एनआईटी राउरकेला, और अध्यक्ष सीएसएबी ने उम्मीदवारों के लिए अपने संदेश में कहा, “एनआईटी राउरकेला उम्मीदवारों के लिए सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है। उम्मीदवार विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित विभिन्न सहायता केंद्रों पर भी कॉल या विजिट कर सकते हैं।

IIT AND NIT+ Registration apply now with new guidelines

Leave A Reply

Your email address will not be published.