बागेश्वर। रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) इन दिनों जरूरतमंद लोगों को कंबल तथा तिरपाल आदि वितरण कर रही है। शुक्रवार को सोसायटी की टीम ग्राम प्रियापानी कनेड़ी पहुंची।
भुगतान के लिए वाहन स्वामियों व चालकों ने तानी मुट्ठी
यहां उन्होंने सर्दियों से बचने के लिए कंबल, बर्तन सेट तथा एक टूटे मकान (Red Cross Society) को ढकने के लिए तिरपाल आदि वितरण किया। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि राहत सामग्री प्रेमा देवी, सावित्री देवी व विमला देवी के परिजनों को सौंपी।
इस मौके पर सोसायटी के सदस्य उमेश जोशी, डीएल वर्मा, कैलाश खुल्बे, शंकर लाल टम्टा आदि मौजूद रहे।
One Comment