Home / state / uttarakhand / रियलमी ने 13 सीरीज़ 5जी स्पीड ट्रायो का अनावरण कियाः 29 अगस्त, 2024 को शुरू होगी अतुलनीय स्पीड

रियलमी ने 13 सीरीज़ 5जी स्पीड ट्रायो का अनावरण कियाः 29 अगस्त, 2024 को शुरू होगी अतुलनीय स्पीड

रियलमी ने 13 सीरीज़ 5जी स्पीड ट्रायो का अनावरण कियाः 29 अगस्त, 2024 को शुरू होगी अतुलनीय स्पीड

देहरादून। दून सहित उत्तराखंड के युवाओं के सबसे लोकप्रिय ब्रांड, रियलमी (Realme 13 5G Series Launch Date) ने अपनी नंबर सीरीज़ में रियलमी 13 सीरीज़ 5जी का लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन उद्योग में अब तक की सबसे तेज स्पीड प्रदान करेगा। इसमें डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट, 80 वॉट के अल्ट्रा चार्ज और 256जीबी डायनामिक रैम एक्सपैंशन + 256जीबी रोम के साथ शक्तिशाली स्पीड का कॉम्बिनेशन है।

रियलमी 13 सीरीज़ 5जी का लॉन्च 29 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे होगा। इस नई सीरीज़ में यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन है। यह एडवांस्ड 4एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो सुगम मल्टीटास्किंग और गेमिंग के अनुभव के लिए बेहतरीन पॉवर एवं एफिशियंसी प्रदान करता है। पिछले मॉडलों के मुकाबले यह चिपसेट 30 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशियंसी प्रदान करती है।

इस स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस और कम से कम पॉवर कंज़ंप्शन के साथ स्थिर और सुगम हाई-फ्रेम-रेट गेमिंग प्राप्त होती है। इसमें बेहतरीन मैमोरी कॉन्फिगुरेशन के साथ डायमेंसिटी चिपसेट दिया गया है। यह सीरीज़ 26जीबी तक की डायनामिक रैम (12जीबी फिज़िकल + 14जीबी वर्चुअल) और 256जीबी स्टोरेज प्रदान करती है, जो अपनी श्रेणी में सबसे विशाल है।

इस रैम द्वारा ऐप्स बहुत तेजी से लॉन्च होते हैं और मल्टीटास्किंग बहुत आसान बन जाती है। यह 32 तक बैकग्राउंड ऐप्स आसानी से संभाल सकता है। एडवांस्ड डीआरई (डायनामिक रैम एक्सपैंशन) टेक्नोलॉजी द्वारा उद्योग में अग्रणी एप्लीकेशन लॉन्च स्पीड प्राप्त होती है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी में अत्याधुनिक 80 वॉट की अल्ट्रा चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है, जो अपने सेगमेंट में फास्ट चार्जिंग के नए मानक स्थापित कर रही है।

इसकी मदद से डिवाईस बहुत तेजी से चार्ज होती है, और केवल 5 मिनट की चार्जिंग में इस पर पूरे एक घंटे तक भारी गेम खेले जा सकते हैं। इस डिवाईस में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो हैवी यूज़र्स को भी पर्याप्त पॉवर प्रदान करती है। इसके साथ आप लगातार 7 घंटे तक भारी गेम खेल सकते हैं। यह बैटरी लंबी चलने के लिए डिज़ाईन की गई है, और 1000 चार्ज साईकल पूरे होने के बाद भी इसकी 80 प्रतिशत क्षमता बची रहती है, यानी यह लगभग 3 सालों तक विश्वसनीय उपयोग प्रदान करती है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार