बुलंदशहर: राष्ट्रीय हनुमान दल के क्षेत्रीय प्रचार मंत्री इं० प्रिंस शर्मा (मोहन पंडित) के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष बुलंदशहर संजय पाराशर के अनुमोदन पर राष्ट्रीय हनुमान दल बुलंदशहर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुलंदशहर नगर पालिका से भाजपा चेयरमैन पद प्रत्याशी(BJP chairman candidate) दीप्ति मित्तल पत्नी हिमांशु मित्तल को भूड़ स्थित कार्यालय पर आमंत्रित किया गया।
भांग की खेती के लिए बनेगी नई पॉलिसी, जानें धामी सरकार का प्लान…
जहां उन्होने अपना तथा अपने परिवार व शहर के एक- एक मत का पूर्ण समर्थन पत्र BJP chairman candidate दीप्ति मित्तल पत्नी हिमांशु मित्तल को सौंपा। साथ साथ संपूर्ण राष्ट्रीय हनुमान दल ने अपनी विचारधारा के अनुकूल बुलंदशहर नगर के सभी मंदिरों व उनके पुजारियों को सुरक्षा व यथासंभव मासिक आर्थिक सहयोग मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर प्रिंस शर्मा, संजय पाराशर, राहुल शर्मा, वंश, शुभम, संजीव, कुलदीप, काशिफ, हेमंत, सचिन, रोहित, सुमित, आदित्य आदि उपस्थित रहे।