लोहावट: ग्राम पंचायत समिति लोहावट ग्राम पंचायत सदरी के प्राथमिक विद्यालय विष्णु धोरा को पुनः चालू होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जहां सभी ग्रामीणों ने आजादी के अमृत महोत्सव के गीत, नृत्य कला और कुछ झलकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मौजूद लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई (Lohawat rajasthan mla Kishna Ram Vishnoi) ने लोगों को अपने देश के प्रति, समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति संदेश देते हुए जिम्मेदारियों को समझाया और मिलकर देशहित में काम करने का संकल्प दिलाया।
UKSSSC पेपर लीक मामले में परीक्षा कराने वाली कंपनी पर सख्ती, निदेशक तलब…
इस मौके पर लोहावट विधानसभा विधायक किसनाराम विश्नोई (Lohawat rajasthan) लोहावट प्रधान प्रतिनिधि ओम राव, जिला परिषद सदस्य गोपाराम, पंचायत सिमिति सदस्य प्रतिनिधि सोहनलाल, सरपंच साहेबा जैतून सुनील पनाणी, श्रीराम जगुवाणी, युवा वक्ता जेताराम जगुवानी, पंचायत सिमिति सदस्य भजनलाल ईशरवाल, राजेश ईशरवाल सरपँच चिकनिनाड़ी सरकारी ऑफिसर राजाला प्रसिपल सूरजभान cbo केसुराम खीचड़ भवरलाल सुराणी युवा कांग्रेस नेता ओर हनुमान ईशरवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक बनाया।
मागीलाल सुराणी, अर्नित टाइम्स न्यूज़ (लोहावट) राजस्थान ( updates about Rajasthan news : Best of Rajasthan)