झुंझुनू: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी झुंझुनू में अलवर, सीकर और झुंझुनू लोकसभा की क्लस्टर कार्यकर्ता और कोर कमेटी बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे चूरू में बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर लोकसभा के क्लस्टर कार्यकर्ताओं बैठक और 3 बजे कोर कमेटी बैठक लेंगे।
यूपी: चुनावी वाररूम में साथ रहेंगी कांग्रेस और सपा की टीमें
शाम 5 बजे पुष्कर में अजमेर, नागौर और राजसमंद लोकसभा के क्लस्टर (bhajanlal sharma) कार्यकर्ताओं बैठक और शाम 6 बजे कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इस दौरान क्लस्टर प्रभारी डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. सतीश पूनिया और प्रसन्नचंद मेहता समेत संजय सिंह नरूका, प्रभुसिंह गोगावास, दशरथ सिंह शेखावत, सत्यप्रकाश आचार्य, बलबीर बिश्नाई, ओम सारस्वत, वीरेन्द्र सिंह कानावत, रमाकांत शर्मा, हरिसिंह रावत एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।