पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची, अतुन दास-सतीश कुमार अगले राउंड में पहुंचे, मैरीकॉम को मिली हार

टोक्यो ओलंपिक का सातवें दिन भारत के लिए मेडल की उम्मीदें लेकर आया। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। तो वहीं मेंस हॉकी में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन अर्जेंटीना को धूल चटा दी है। महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची गई हैं।

मुक्केबाजी में सतीश कुमार ने मेंस प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नौकायन में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह पुरूषों के लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्वालीफिकेशन) में पांचवें स्थान पर रहे। बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत हारकर बाहर हो गए हैं। तीरंदाजी में अतनू दास तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

निशानेबाजी में मनु भाकर पांचवें नंबर पर रहीं। मुक्केबाजी में एमसी मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। अंतिम 16 में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया ने उन्हें 2-3 से हराया। भारत के लिए ये आज का सबसे बड़ा तगड़ा झटका थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.