पंजाब: शादी का झांसा देकर एनआरआई की बेटी से दुष्कर्म, रिश्ता तोड़ने पर एसिड अटैक की धमकी

जालंधर में एनआरआई की बेटी को शादी का झांसा देकर (Jalandhar crime) दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पीड़िता को धमकाता था कि वह उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा। साथ ही उस पर एसिड अटैक करवा देगा। शिकायत के बाद पुलिस ने लखविंदरजीत सिंह निवासी कस्बा करतारपुर के गांव शिवदासपुर (मुस्तफापुर) जालंधर को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केस में धारा 376 (शारीरिक संबंध बनाने) और 506 (धमकी देना) जोड़ी है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर वारदात के बारे में पूछताछ करेगी।

पंजाब: विधानसभा में आप विधायक की मांग- सरकार शुरू करे अफीम की खेती

पुलिस शिकायत में युवती ने कहा कि वह (Jalandhar crime) अपनी दादी के साथ मकसूदां इलाके में रहती है। उसके माता-पिता विदेश में रहते हैं, जबकि उसकी बहन भी स्टडी वीजा पर विदेश गई है। तीन साल पहले वह जिंदा रोड स्थित एक स्कूल में गई थी। यहां उसकी मुलाकात लखविंदरजीत सिंह से हुई। लखविंदरजीत ने उसको प्यार के जाल में फंसाया और धीरे-धीरे कर 9 लाख रुपये ले लिए। साथ ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

युवती का कहना है कि वह अपना पैसा लखविंदरजीत सिंह को देती रही, क्योंकि वह खुद कोई काम नहीं करता था। जब भी वह उससे काम करने के लिए कहती थी तो आरोपी उसे धमकी देता था। लखविंदरजीत की इन हरकतों के कारण जब उसने उससे अलग होने के लिए कहा तो लखविंदरजीत ने उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने और एसिड अटैक कर जान से मारने की धमकी भी दी।

युवती ने कहा कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उसने सारे मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। परिवार ने तुरंत प्रभाव से मामले की शिकायत सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और फिर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया।

थाना डिवीजन नंबर एक के प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने फोन कब्जे में लिया है। इसकी जांच करवाई जा रही है। क्योंकि युवती ने उसके निजी फोटो आरोपी के पास होने के आरोप लगाए हैं। अगर ऐसा कुछ उसके पास होगा तो उसे नष्ट करवाया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.