बॉलीवुड में इन दिनों खूब शहनाई बज रही है। साल की शुरुआत में आमिर खान (Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding) की बेटी आइरा ने शादी कर ली। कल यानी 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी करेंगे। इसके बाद मिस्टर एंड मिसेज बनने की लिस्ट में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) का नाम शामिल है।
टिहरी गढ़वाल: केन्द्रीय विद्यालय न्यू टिहरी टाउन के स्थायी भवन का भौतिक रुप से शिलान्यास
ये दोनों बी टाउन के पॉपुलर कपल्स हैं। लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ दिनों पहले कपल ने सगाई कर ली, जिसके बाद अब इनकी शादी की डेट सामने आ गई। कृति और पुलकित की शादी में चंद दिनों का वक्त बचा है।
कृति खरबंदा ने दी थी ये हिंट
‘मेरी शादी में जरूर आना’ एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने मंगेतर पुलकित के साथ फोटो शेयर कर मार्च में शादी करने को लेकर हिंट दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने डेट कन्फर्म नहीं की थी। वहीं, अब कपल की शादी की तारीख सामने आ गई है।
इस दिन शादी करेगा कपल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कृति और पुलकित की शादी की डेट पक्की बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कपल मार्च के दूसरे हफ्ते में शादी करेगा। इनकी वेडिंग डेट 13 मार्च लॉक की गई है। उनकी ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है।
बता दें कि पुलकित के कजिन रिया लूथरा ने पुलकित और कृति की रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की थी। इस दौरान खरबंदा और सम्राट परिवार एक साथ नजर आ रहा था।
इस फिल्म से शुरू हुई थी लव स्टोरी
पुलकित और कृति के बीच प्यार की पंखुड़ी फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट से शुरू हुई थी। यह फिल्म 22 नवंबर, 2019 को रिलीज हुई थी। मूवी तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन पुलकित और सम्राट को एक दूजे का जरूर बना दिया।