कोटद्वार। ग्राम्य एकता प्रगति (rural unity progress) प्रेमांजलि समागम समिति गेप्स के कार्यकर्ताओं ने रिफ्यूजी कालोनी निवासी विकास कुमार की पुत्री हृदय रोग पीड़ित 4 वर्षीय शुभ्रा के इलाज के लिए 11 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गेप्स के संस्थापक आर बी कंडवाल ने कहा कि संकट कभी बताकर नहीं आता।
डीएम सोनिका की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक
दुख की घड़ी में एक दूसरे की यथा सम्भव मदद करना ही मानवता है। कहा कि (rural unity progress) जरूरत मंद की मदद करने में सक्षम संस्था व लोगों को आगे आना चाहिए। आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर शुभ्रा के माता पिता ने समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनमोहन काला, दिनेश चौधरी, जगत सिंह नेगी, मनोज कुमार, रमाकांत कुकरेती, नंदन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।