हेलसिंकी। फिनलैंड में वर्ल्ड कप में क्रॉस कंट्री रेस के दौरान एक खिलाड़ी का (cross country race) प्राइवेट पार्ट जम गया जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वीडिश स्कीयर केल हाफवरसन ने 20 किलोमीटर की रेस में हिस्सा लिया था। अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि रेस के दौरान उनका पेनिस जम गया और फिर उन्हें कैंप में शरण लेनी पड़ी। रॉयटर्स के मुताबिक फिनलैंड में तापमान -15 डिग्री से भी नीचे जा चुका है।
धोखाधड़ी मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत को राहत, कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
हाफवरसन ने कहा, मेरा पेनिस एकदम जम गया था। इसके बाद 10 मिनट (cross country race) तक हमने इसे गर्म किया। मुझे काफी दिक्कत हुई। यह बहुत ही भयानक हो गया। हाफवरसन को पहले भी इस तरह की शिकायत हो चुकी है। उन्होंने कहा, शुक्र है कि मेरे दो बच्चे हैं। वरना मैं जिस तरह के खेल में हूं, कुछ कहा नहीं जा सकता कि बच्चे करने लायक रहूं या नहीं। बता दें कि इस तरह की दिक्कत के बाद हाफवरसन रेस भी नहीं जीत पाए और पहले ही बाहर हो गए।
इस स्पर्धा में नॉर्वे के जैन थॉमस पहले नंबर पर हे। दूसरे नंपर पर चेक रिपब्लिक के माइकल नोवाक और तीसरे पर ओस्टबर्ग अमंस्डन रहे। बता दें कि क्रॉस कंट्री स्कीयर आम तौर पर स्किन टाइट रेसिंग सूट पहनकर खेल में हिस्सा लेते हैं। इसके नीचे एक पतला अंडरलेयर होता है।
साल 2022 में बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक के दौरान फिनलैंड के रेमी लेंडहोम को भी फ्रोजेन पेनिस की दिक्कत हुई थी। इसके बाद उन्होंने हीट पैक का इस्तेमाल किया। रुका में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐसा इलाका है जहां बेहद ठंड होती है।
One Comment