Home / state / uttarakhand / उत्तराखण्ड / 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ तेज़ – जिलाधिकारी ने की बैठक, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ तेज़ – जिलाधिकारी ने की बैठक, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ तेज़ – जिलाधिकारी ने की बैठक, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ तेज़ – जिलाधिकारी ने की बैठक, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार

जनपद में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को भव्यता एवं उत्साह के साथ मनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बैठक ली।
बैठक में तय हुआ कि योग दिवस के उपलक्ष्य में 4 मई से 7 मई तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक योग अभ्यास और का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बच्चों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि “नमस्ते योग एवं योगा ब्रेक” मोबाइल ऐप को व्यापक स्तर पर डाउनलोड करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन दैनिक जीवन में योग को आत्मसात कर सकें। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को भी इस वर्ष “हरित योग” थीम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें कौसानी को मुख्य केंद्र बनाकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। योग एवं पर्यावरण के समन्वय से स्वस्थ जीवनशैली और सतत विकास को बल मिलेगा।

जनपद के प्रत्येक विकासखंड में योग शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही योग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए “योग मैराथन” का आयोजन भी तय हुआ। जिसमें सभी आयु वर्ग के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जून के पहले सप्ताह में एक वृहद योग एवं आयुष मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी सहित विभिन्न आयुष पद्धतियों की जानकारी और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा स्तर पर भी “ग्राम योग कार्यक्रम” आयोजित कर योग को ग्रामीण जनजीवन से जोड़ा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि “योग केवल अभ्यास नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन का माध्यम है।” अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे यह आयोजन जनसहभागिता के माध्यम से सफल एवं प्रभावशाली बन सके।

बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन,
खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, ख्याली राम आर्या, रमेश बिष्ट, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निष्ठा कोहली, जिला होम्योपैथीक अधिकारी डॉ बेला महरेसा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, सीवीओ योगेश भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार