प्रेमाराम सियाग ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी स्कूल को दी कम्प्यूटर की सौगात
प्रेमाराम सियाग ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी स्कूल को दी कम्प्यूटर की सौगात
लोहावट: 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तहसील बायतु, जिला बाडमेर (Barmer ) के रा.उ.प्रा.वि. दुर्गोणियो का तला, सांईयो का तला, बाटाडू सरकारी स्कूल को वीर तेजाजी कम्प्यूटर एज्युकेशन बाटाडू के निदेशक प्रेमाराम सियाग ने कम्प्यूटर सेट भेट किया। आज का समय पहले के मुताबिक काफी बदल चुका है क्योंकि अब हर चीज डिजिटल और ऑनलाइन हो चुकी है इसी को ध्यान में रखते हुए बहुत से लोग अपने स्तर पर कुछ ना कुछ नया करने की सोचते हैं और कर भी डालते हैं। इसी सोच से प्रभावित होकर डिजिटल युग में बढ़ती कंप्यूटर की मांग को मध्य नजर रखते हुए सक्षम लोग स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थाओं को भेंट स्वरूप कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़ी हुई चीजें दान कर रहे हैं, जो एक अच्छा प्रयास भी है।
कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज कई समय से बंद चल रहे हैं लेकिन सरकार की योजनाओं में और स्कूलों के व्यवहार में शिक्षा-दीक्षा को बंद नहीं किया गया है। वर्तमान समय में डिजिटल माध्यमों की तरफ सबका झुकाव बढ़ा है, अब जब सब कुछ डिजिटल है। कंप्यूटर को सबकी पहुंच तक बनाए रखने के लिए सरकारें, NGO और जनप्रतिनिधि अपनी तरफ से हर प्रकार की भागीदारी निभा रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक विमल मीणा, भैराराम सऊ, कैलाश चौधरी, सुरेश बाजिया, हेमी चौधरी सहित स्कूल के अन्य स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मांगीलाल बिश्नोई सुराणी (अर्नित टाइम्स न्यूज़ ) जोधपुर, राजस्थान