Home / state / uttarakhand / Politics News : पूर्व विधायक सजवाण व मालचंद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Politics News : पूर्व विधायक सजवाण व मालचंद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Political News

देहरादून। गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला (Political News) के पूर्व विधायक मालचंद ने भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने कल ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी कार्यक्रम (Political News) में मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तरकाशी के कांग्रेस मुक्त होने के साथ सभी पांचों सीटों पर प्रचंड जीत का दावा किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि इन दस सालों में मोदी जी ने बहुत कुछ दिया है अब लौटाने का समय है उन्हे तीसरी बार पीएम बनाकर।

बलबीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण एवं पुरोला से पूर्व विधायक मालचंद और उनके कई समर्थकों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी नत्थी लाल शाह, पूर्व ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी धर्म सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप नगर विजयलक्ष्मी थलवाल, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजनी उनियाल, यूकेडी के जिला अध्यक्ष देहरादून प्रकाश चंद्र जोशी, लोकप्रिय स्थानीय फिल्म कलाकार बलराज नेगी प्रमुख नाम रहे।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में सभी नवागुतों का पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर सभी लोगों का पार्टी में अभिनंदन करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने उनके मान सम्मान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य बड़ा है लिहाजा प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा तय भूमिका के मद्देननजर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करना है। आज मंडल से लेकर प्रदेश सभी स्तरों पर पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला मतदान तक चलने वाला है और ये सब इसलिए, क्योंकि आज प्रत्येक व्यक्ति पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी के जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की अनुभव कर रहा है।

आज रेल सड़क हवाई कनेक्टिविटी समेत सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं जनता के पास पहुंच रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आज प्रत्येक व्यक्ति लाभार्थी है, जिन्हे मोदी जी ने कुछ न कुछ दिया है । लिहाजा हमे सिर्फ उन तक पहुंच कर, मोदी जी के लिए वोट देने का स्मरण लगातार कराना है । उन्होंने कटाक्ष कर कहा, आज के जॉइनिंग के बाद उत्तरकाशी के अधिकांश विशेषकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो गए हैं, जो कांग्रेस मुक्त उत्तरकाशी की गवाही दे रहा है । अब हमे इसे पूरे प्रदेश में दोहराना है और 5 लाख से अधिक मतों से सभी 5 सीटों को जीतना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मोदी और धामी के कामों से प्रभावित होकर आप सभी लोग देश निर्माण के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा, दोनो पूर्व विधायक जमीनी नेता है और उनकी लोकप्रियता चुनावों के लिए तय लक्ष्य की प्राप्ति को और अधिक आसान करने वाला है। जिस तरह इतने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़कर आए हैं उसके बाद उत्तरकाशी में विपक्ष की जमानत जब्त होना निश्चित है। उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा, कौन उसमे सफर करना चाहेगा । आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं और आप सबके यहां आने से वह और अधिक मजबूत होने वाली है।

भाजपा में वापिसी करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक मालचंद ने इस दौरान पार्टी नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़ने के लिए सार्वजनिक माफी मांगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किन्ही कारणों से वह राह से विचलित हो गया था लेकिन मोदी जी की राष्ट्र निर्माण की नीतियों ने उन्हें वापिसी का साहस दिया है।

उन्होंने कहा, मेरा दुर्भाग्य है कि में पार्टी छोड़कर रामकाज के मिशन से दूर हुआ, जिसका खामियाजा मिला कि प्रभु श्री राममंदिर के प्रसाद से वंचित रह गया । लेकिन अब पार्टी में आकार उन्हे अपने परिवार में आने की आत्मिक सुख की प्राप्ति हुई है और अब राज्य की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए जुट जाना है।

पूर्व विधायक श्री सजवान के नेतृत्व में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में निवर्तमान सभासद उत्तरकाशी देवराज सिंह बिष्ट, बुद्धि सिंह राणा, अजीत गोसाई, मनोज शाह, उषा चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत सिंह बिष्ट, भगत सिंह राणा, जबर सिंह सजवान, जितेंद्र गोसाई, पुरुषोत्तम तलवण, राज केंद्र, राय सिंह रावत, दिनेश चौहान, धर्मेंद्र राणा, विजय उनियाल, फूल सिंह रावत, भगवान सिंह चौहान, बलवंत राणा, राजीव रावत, राघवानंद नौटियाल, शास्त्री हरीश नौटियाल, शास्त्री किशन भंडारी, भारत सिंह रौतेला, जयवर्धन सिंह बेस्ट, विजयपाल सिंह मेहर, खेमराज राणा, अनिल रावत समेत हजारों लोगों ने आज भाजपा ज्वाइन की।

इनके अतिरिक्त पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं एनएसयूआई अध्यक्ष डीबीएस कॉलेज देहरादून सौरव गुलरिया के अतिरिक्त यूकेडी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी एवं पत्रकारिता एवं फिल्म निर्माण से जुड़े शिव कुमार पैन्यूली, लोकप्रिय स्थानीय फिल्म कलाकार बलराज नेगी ने भी पार्टी के विचारों में आस्था जताई।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार