मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

घनसाली/टिहरी गढ़वाल।

26/27 जनवरी, 2022 की रात में थाना घनसाली के अंतर्गत घुत्तु बाजार स्थित मोबाईल शॉप अंशु कम्युनिकेशन का शटर तोड़कर फोन व अन्य सामान की चोरी की खबर से हर कोई हैरान था, इसके बाद चोरी की शिकायत(the theft in mobile shop) दुकान मालिक आशीष सिंह पुत्र जय विजेंद्र सिंह निवासी गवाना तल्ला, पोस्ट घुत्तु, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना घनसाली में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान की देखरेख में थाना घनसाली व साइबर क्राइम यूनिट, टिहरी गढ़वाल की एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 05.02.2022 की रात्रि घुत्तु पावर प्रोजेक्ट को जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।

बरामद सामान का विवरण इस प्रकार से है,
1- 03 मोबाइल टच स्क्रीन फोन (itel कंपनी A25 )
2- 01 फोन टच स्क्रीन (सैमसंग कम्पनी)
3- 01 कीपैड फोन (लावा कंपनी)
4- 04 चार्जर मय डाटा केबल

(the theft in mobile shop) नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त,
कमल बहादुर शाही पुत्र धन बहादुर शाही, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर ०५, नगर पालिका खाड़ा चक्र, जिला कालीकोट आंचल कणाली, नेपाल।

जांच एवं खुलासा करने वाली पुलिस टीम,

उ0नि0 कमल कुमार, का0 दलजीत सिंह, का0 महेश कुमार, का0 अमित राठौर, का0 सचिन पांडे व समस्त टीम थाना घनसाली के साथ साथ हे0 कां0(प्रो0) योगेंद्र सिंह, का0 उबेदुल्लाह, का0 राकेश व समस्त टीम सी0आई0यू0, जनपद टिहरी गढ़वाल।

Uttarakhand News/ अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.