अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष बजाज के मार्गदर्शक पर चल कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के चीफ वॉइस प्रेसिडेंट मांगीलाल बिश्नोई सुराणी ने सिहोरी रतनपुरा गांव के कस्तुरबा गाधीं बालिका विद्यालय टाइप 4 परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया और साथ ही हर घर तिरंगा अभियान (organization of har ghar tiranga abhiyan) के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को साथ आने की अपील भी की। जिसके बाद पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।
उत्तराखंड के दफ्तरों में अब इन चीजों पर लगी रोक, देखें क्या-क्या लगे प्रतिबंध…
इस organization of har ghar tiranga abhiyan कार्यक्रम के समय विद्यालय परिसर के वार्डन कम टीचर किजल बेन ठक्कर, विद्यालय असिस्टेंट आरती बेन पटेल, चौकीदार प्रथीक गोहिल रतनपुरा के साथ साथ केतन भाई ठक्कर व कस्तुरबा गाधीं बालिका विद्यालय टाइप 4 परिसर की तमाम बालिकाएं मौजूद रही। जिन्होंने साथ मिलकर देश हित में अपना सम्पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया।