Home / state / uttarakhand / कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक में सरकार पर हमलावर रहे जनप्रतिनिधि

कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक में सरकार पर हमलावर रहे जनप्रतिनिधि

congress meeting

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी पार्टी के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमें भाजपा की समाज को तोड़ने तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न से आम आदमी का ध्यान हटाने के लिए भाजपा साम्प्रदायिक धु्रवीकरण कर प्रदेश में नफरत की राजनीति कर रही है। शांत देवभूमि को आज राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए साम्प्रदायिक आग में झोंकने का प्रयास किया जा रहा है।

पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार, इस मामले में जेल में है बंद…

चुनावों में बडे-बडे वादे करने वाली भाजपा सरकार विकास के नाम पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महिलाओं पर जघन्य अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर भाजपा की देश व प्रदेश विरोधी, गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी व महिला विरोधी नीतियों से लड़ना होगा तथा भाजपा सरकार की सच्चाई आम जनता तक पहुंचानी होगी। सीपीआई के राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य समर भण्डारी ने कहा कि प्रदेश में छोटे उद्योग तबाही के रास्ते पर हैं, रोजगार समाप्त हो रहे हैं परन्तु भाजपा चुनावी एजेंडा तय कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकता दिखानी होगी। सीपीआईएमएल के इद्रेश मैखुरी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अपना नफरती ऐजेंडा फैलाना चाहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जितने भी घोटाले हो रहे हैं उन सब में भाजपा नेताओं की मिलीभगत है, चाहे भर्ती घोटाले हों या छात्रवृत्ति, अभी हाल ही में छात्रवृत्ति घोटाले में राकेश उत्तराखंडी को जेल हुई जो जमानत पर छूटा हुआ है। डीजीपी द्वारा घोषित विरल संवाद केन्द्र में आरएसएस केन्द्र बनते जा रहे हैं। उत्तराखण्ड जैसे शांत प्रदेश को दंगा प्रदेश बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सीपीआई के सहायक सचिव राजेन्द्र नेगी ने कहा कि 26 फोरेस्ट एक्ट में चालान भी होता था परन्तु भाजपा अतिक्रमण हटाने के नाम पर साम्प्रदायिक धु्रवीकरण कर रही है। कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष है उसकी जिम्मेदारी ज्यादा है।

मंहगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए नफरत फैलाई जा रही है जिसके लिए कांग्रेस को बडा आन्दोलन करना पडेगा हम सब साथ हैं। सीआईटीजी के राज्य सचिव लेखराज ने कहा कि वनाधिकार गरीब लोेगों पर लागू हो रहा है जिनकी कोई सुनवाई नहीं उनका धामी सरकार ज्यादा शोषण कर उनको प्रताड़ित कर रही है। ई रिक्शा पर जबरन नियम थोपे जा रहे हैं। गरीब मजदूरों का हित सुनिश्चित करना आवश्यक है। जनतादल के हरजिंदर सिंह ने कहा कि मैं 1992 में राज्य आन्दोलन से जुडा हूं राज्य निर्माण के उपरान्त इन 23 सालों में मेरी पहली सर्वदलीय बैठक है मैं इस बैठक की सराहना करता हूं। आज मोदी सरकार सिर्फ अपनो को पोषित कर रही है।

उत्तराखंडः खराब मौसम के चलते 27 मई तक इन कर्मियों के अवकाश पर रोक…

अडानी पर हमला करते हुए बोला कि अडानी ने बैंकों का खरबों रूपया वापस करना है परन्तु वह पूरी तरह से मोदी के संरक्षण में है। कोरोना के नाम पर पीएम केयर फंड में एकत्र धनराशि कहां गई उसका कोई अता पता नहीं है। भाजपा के कुकर्मों पर पम्पलेट छापा जाना चाहिए। परिवर्तन पार्टी के नरेश नौडियाल ने कहा कि समाज में वैमनस्य फैलाया जा रहा है भाजपा अपनी पार्टी को फलीभूत करने के लिए समाज के ताने-बाने को क्षतिग्रस्त कर रही है। वनभूलपुरा, लालकुआं में बिना नोटिस या सूचना के ध्वस्तीकरण के आदेश दिये जा रहे हैं, सशक्त भू कानून हासिए पर है। पलायन, बेरोजगारी के मामले में सरकार चुप है।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के अलावा सीपीआईएम के राजेन्द्र सिंह नेगी, इन्द्रेश मैखुरी, सीआईटीजी के लेखराज, सीपीआई के रविन्दर जग्गी, सीपीआई के समर भण्डारी, सीपीआई के एस.एस. राजावत, चेतना मंच के शमशेर गोपाल, परिवर्तन पार्टी के नरेश नौडियाल, सीपी शर्मा, जनता दल के हरजिंदर सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, गरिमा दसौनी, नवीन जोशी, शांति रावत, आशीष नौटियाल, नवनीत सती, शीषपाल बिष्ट, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, आईटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी आदि नेतागण उपस्थित थे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार