पावकी देवी: व्यासी-तोताघाटी कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत, क्षेत्र में कोहराम…

पावकी देवी क्षेत्र के व्यासी-तोताघाटी के मध्य एक कार के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई है,वह सभी शादी की खरीददारी करके ऋषिकेश से अपने गांव चमोली जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 1-पिकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।2- प्रतापसिह उम्र 40 वर्ष पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली ।

3- भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग,जनपद चमोली 4- विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह पता उपरोक्त,5- मन्जु पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष। बहरहाल sdrf और पुलिस शवों को खाई से निकालने के रेस्क्यू में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.