Home / state / uttarakhand / 31 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

31 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

31 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 31 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – पू.भा.
योग – शुक्ल
करण- शकुनी
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
सूर्योदय- 5:55
🌹आज व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति शनिवार दि. 11:12 मि.।
आने वाला व्रत व विशेष:- चैत्री अमावस्या – शुक्रवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 9:58 से 10:30 एवं 12:02 से 01:33 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
हनुमान के मुष्टि प्रहार से लंकिनी बेहोश हो गई थी।
🌚 राहु काल :- दिन के 01:35 से 3:08 बजे तक।

     आज का सुविचार🌼🌺

बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।

30 मार्च का राशिफल—

मेष: आज का दिन दरमियानी रहेगा l कामकाज के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन सेहत के नजरिए से दिन कमजोर है l शरीर से जुड़ी समस्याओं से सावधान रहने की आवश्यकता है l समय पर भोजन करे l नियमों का पालन करें l किसी आर्थिक योजना पर विचार विमर्श करेंगे l पूंजी निवेश सोच समझ कर करें l घर परिवार में समस्या उत्पन्न हो सकती है l

वृषभ: आज के दिन आप प्रसन्न रहेंगे l आपका मन आज रचनात्मक कामों में खूब लगेगा l लोकप्रियता बढ़ सकती है l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा l घर परिवार में खुशी बनी रहेगी l प्रेमी से सरप्राइज मिल सकता है l

मिथुन: आज के दिन की शुरुआत में परेशानी हो सकती है लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा ठीक हो जाएगा l आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा लेकिन आज आप भावनात्मक रहेंगे l मन विभिन्न चिंताओं से घिरा रह सकता है l सयम रखे l समय को निकलने दे l परिवार में मनमुटाव बढ़ सकता है l प्रेम में मायूसी मिलेगी l

कर्क: आज के दिन आप भावनात्मक रूप से मजबूत रहेंगे l आज आपको सब का सहयोग प्राप्त होगा l कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी l धन की प्राप्ति होगी l अचानक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है l परिवार में प्रसन्नता रहेगी l जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हैं l

सिंह: आज आप प्रसन्न रहेंगे l आज आप अटके काम पूरा करने का प्रयास करेंगे l कोई बड़ा लाभ मिल सकता है l आज का दिन आप पुराने बिगड़े हुए रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंगे l घरेलू खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत है l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l

कन्या: आज पुरानी समस्याओं से छुटकारा पाने का मौका मिलेगा l कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है कोई अच्छा प्रस्ताव हाथ लग सकता है l वाणी पर संयम रखें नहीं तो बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं l परिवार में मतभेद उभर सकते हैं l परिजन से नाराज हो सकते हैं l धैर्य रखें l

तुला: आज आर्थिक क्षेत्र में उन्नति का योग है l किसी बड़ी योजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं l कार्यालय में उच्चाधिकारियों से आज बेवजह किसी बहस का हिस्सा बन सकते हैं l शांति से काम ले l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l जीवन साथी के साथ घूमने का प्रोग्राम बन सकता है l छात्रों को मन पढ़ाई से भटक सकता है l

वृश्चिक: आज आपकी मेहनत रंग लाएगी l जो काम काफी समय से अटके हुए हैं उनके पूरे होने का समय आ गया है l कोई अच्छी खबर मिल सकती है l किसी की सलाह से आज आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l परिवार में कोई सुखद आयोजन हो सकता है l छात्रों के लिए पढ़ने के लिए दिन अच्छा है l

धनु: आज का दिन परेशानियों से निपटने में व्यस्त रहेंगे l काम का बोझ महसूस होगा l कार्यालय में होशियारी से काम करे जिससे टेंशन दूर हो l आर्थिक नुकसान हो सकता है l बेवजह बहस से बचने का प्रयास करें l भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं l परिवार में शांति रहेगी l पति पत्नी में प्रेम रहेगा l

मकर: आज आप अशांत रह सकते हैं l आज के दिन अपनी वाणी पर संयम बरतें अन्यथा आपकी बातों से कोई आहत हो सकता है l आपके अस्थिर स्वभाव की वजह से कार्यालय में सहकर्मी नाराज हो सकते हैं l आर्थिक नुकसान हो सकता है l परिवार को समय नहीं दे पाएंगे l पति पत्नी में तनाव रह सकता है l

कुंभ: आज का दिन अच्छा रहेगा l आज आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l आज आप स्वयं में कुछ बदलाव कर सकते हैं l आर्थिक परेशानियां का हल निकालने में सफल होंगे l पारिवारिक मामले सुलझेंगे। सेहत अच्छी रहेगी l प्रेम के लिए दिन ठीक है l

मीन: आज कोई खास काम पूरा होने की संभावना है l आज के दिन आप को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l धन आगमन के योग बन रहे हैं l किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे l छात्रों को लक्ष प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी l करियर, व्यापार के लिए दिन दिन सफलता दायक रहेगा l परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रेम में मधुरता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार