उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान से मिले चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी

शमशाद पिथौरागढ़ी(Painter Shamshad Pithoragarhi) द्वारा कुमाऊनी “ऐपण” कला को अब गढ़वाल मंडल में भी लोक प्रिय बनाने की भरपूर कोशिश जारी है। इससे पहले देहरादून में शमशाद ने “ऐपण” प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी के अलावा रितु रतूड़ी व गुरमीत कौर धर्मपत्नी राज्यपाल उत्तराखंड ने काफी सराहना की थी।

शमशाद ने जिलाधिकारी आशीष चौहान(District Magistrate Pauri Ashish Chauhan) को बहुत धन्यवाद देते हुए कहा आप जिस जिले में रहते है वहा उत्तराखंडी संस्कृति से दिल से लगाव व बढ़ावा देने की पूरी कोशिश करते हैं। चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी(Painter Shamshad Pithoragarhi) का भी उद्देश्य है कि हमेशा उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देंगे व विश्व पटल पर सुर्खियां बटोर सके ऐसा प्रयास करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.