टिहरी गढ़वाल: नेहरू युवा केंद्र संगठन टिहरी गढ़वाल (NYK Tehri) के तत्वाधान व नमामि गंगे के कार्यक्रम (Namami Gange Programme) युवाओं की सहभागिता परियोजना में सात दिवसीय जिला स्तरीय स्पेयर हेड टीम सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हाई फीड परिसर रानीचौरी में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायायत्त शासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार (NMCG: National Mission for Clean Ganga) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के तृतीय दिवस में उपस्थित सभी 50 जिला स्तरीय स्पेयर हेड टीम के सदस्यों ने गंगा नदी की स्वच्छता एवम् निर्मलता बनाए रखने के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई जिनमें ‘गंगा नदी की स्वच्छता एवम् निर्मलता बनाए रखने के लिए हमारा क्या प्रयास हो सकता है या हमारे द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते आदि प्रमुख विषय रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम Namami Gange Programme के दौरान परियोजना के उद्देश्यों के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी, ग्रामों में जागरूकता लाने के लिए तृतीय दिवस में जहां वी. पी.बढ़ानी जी (वन क्षेत्र अधिकारी) के द्वारा पर्यावरण को लेकर वर्तमान चुनौतियों और उनके निस्तारण के विषय में जानकारी दी तो वही जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने युवा/युवतियों को पर्यटन विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही संदर्भ व्यक्तियों द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा गया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे सभी गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान अवश्य देंगे व साथ ही पर्यटकों/दूसरे व्यक्तियों को भी जागरूक करें व शपथ ले की गंगा नदी में कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे व हमेशा गंगा नदी को स्वच्छ, अविरल बनाए रखने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
यहाँ क्लिक करे : स्कूल के सरकारी स्टोर रूम में लगा दी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक…
गंगा स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरूण उनियाल एवम् सभी ब्लॉक के NYV, सचिन छैवाण, हरीकृष्णा नौटियाल, प्रवेश कोठारी, विजय सेमवाल, मोहितराज, रीना रतूड़ी, रितिका डोभाल, सोनाली सजवाण, सानिया विष्ट आदि उपस्थित रहे।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (टिहरी गढ़वाल) उत्तराखंड