Home / uttarakhand / आईआईटी रुड़की में आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव-2022 का आयोज़न, संस्थागत परिवर्तन रहा मुख्यबिंदु

आईआईटी रुड़की में आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव-2022 का आयोज़न, संस्थागत परिवर्तन रहा मुख्यबिंदु

IIT Registrar Conclave-2022

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने अपने 175 साल के अस्तित्व को चिह्नित करते हुए प्रौद्योगिकी के एकीकरण के साथ बेहतर शासन के माध्यम से संस्थागत परिवर्तन पर दो दिवसीय विषयगत कार्यशाला-सह-आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव – 2022 (IIT Registrar Conclave-2022) (थीमेटिक वर्कशॉप-कम -आई आई टी रेजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव-2022) का आयोजन किया। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 13 अक्टूबर, 2022 को हुआ था, और 14 अक्टूबर, 2022 को बाहरी प्रतिभागियों के लिए आयोजित एक परिसर दौरे के साथ समाप्त हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन भाषण कार्यवाहक निदेशक, प्रो. एम.एल. शर्मा, आईआईटी रुड़की, द्वारा दिया गया।

IIT Madras Carbon Zero Challenge 2022 में टीमों को मिलेंगे लाखों के स्टार्टअप ग्रांट

इस IIT Registrar Conclave-2022 कार्यशाला में सभी आईआईटी रजिस्ट्रार शामिल हुए। आईआईएम बैंगलोर के प्रो. एल. प्रसाद और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन से प्रो. मोना खरे ने क्रमशः ” प्रेपरिंग आईआईटीज़ प्रोऐक्टिवली फॉर थे एन्विज़न्ड मेटावर्स फ्यूचर” और “इम्प्रूविंग इंस्टिटूशनल प्रोडक्टिविटी एंड सस्टेनेबिलिटी” पर तकनीकी सत्र दिए हैं। रजिस्ट्रार आईआईटी भिलाई, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की ने भी क्रमशः “इफ़ेक्ट ऑफ़ इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी ऑन एडमिनिस्ट्रेशन”, “इंस्टीटूशनल परफॉरमेंस एनहांसमेंट थ्रू टेक -ड्रिवेन रिसर्च सपोर्ट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म फ्रेमवर्क, ट्रांस्फॉर्मटिव लेबोरेटरी एंड रिसर्च फैसिलिटी मैनेजमेंट”, और “आई आई टी रूड़की ट्रांसफॉर्मेशन एंड यूसेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस” पर पत्र प्रस्तुत किए।

IIT Registrar Conclave-2022 कार्यक्रम का संचालन आईआईटी रुड़की के रजिस्ट्रार प्रशांत गर्ग ने किया। कार्यशाला में वित्त अधिकारी जी.के.रस्तोगी, संयुक्त रजिस्ट्रार श्याम नारायण, उप पंजीयक डॉ. शीबा रमोला, उप पंजीयक ए.के. श्रीवास्तव, उप पंजीयक संजीव कुमार जैनथ और सहायक कुलसचिव ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में अच्छा टीम वर्क परिलक्षित हुआ। इस कार्यशाला में सभी आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव के लिए एक सत्र भी था, जो अपने संबंधित आईआईटी में बेहतर सेवाओं के लिए समाधान विकसित करने हेतु सामान्य हित के विभिन्न एजेंडा मदों पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित था।

प्लास्टिक की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई, 26100 रुपए वसूला गया जुर्माना…

समापन समारोह में सभी अतिथि प्रतिभागियों और वक्ताओं द्वारा विचार और विचार साझा किए गए। उन्होंने प्रभावी शासन के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, पारदर्शिता, जवाबदेही और विकेंद्रीकरण की एक समर्पित टीम द्वारा प्रशासन, डेटा और सॉफ़्टवेयर अद्यतन लाभों में प्रौद्योगिकी की आवश्यकता व्यक्त की। डिजिटल परिवर्तन और मेटावर्स फ्यूचर के लिए आईआईटी तैयार करने के लिए स्किलिंग, अपस्किलिंग, रीस्किलिंग और नियोस्किलिंग पर भी विचार साझा किए गए।

IIT Registrar Conclave-2022 कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान की पहल और उत्साह की सराहना करते हुए, प्रशांत गर्ग, रजिस्ट्रार आईआईटी रुड़की ने कहा, “नवाचार को बढ़ावा देना, अधिक सहयोग और ज्ञान प्रबंधन बेहतर शासन के लिए तीन स्तंभ हैं। एकीकरण प्रौद्योगिकी हमें लक्ष्य की ओर ले जाएगी। सीखना और गरीबों को शिक्षा प्रदान करना और अनुचित श्रम को समाप्त करना न केवल हमें एक न्यायपूर्ण समाज बनाएगा, बल्कि क्षमता निर्माण को उत्प्रेरित करेगा।”

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार