पर्यटन सीजन के दौरान मसूरी में चलेगा वन-वे ट्रैफिक, ड्रोन से पकड़ेंगे अवैध निर्माण
मसूरी: पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मसूरी पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और पर्यटकों को जाम से छुटकारा दिलाने के संबंध में बैठक बुलाई. मसूरी कोतवाली में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया.
मसूरी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल और सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी ने की.बैठक में दिए गए सुझाव: इस मौके पर लोगों ने मसूरी में कई जगहों पर वन-वे ट्रैफिक करने के साथ पर्यटन सीजन में लोडर वाहनों को दिन में मसूरी में प्रवेश न करने का सुझाव दिया. उनका सुझाव था कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में हरिद्वार से दर्जनों बसों को कैंपटी होते हुए विकासनगर से वापस देहरादून भेजा जाए, जिससे कि मसूरी में शाम के समय लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी. इसके साथ ही लोगों ने मसूरी के टैक्सी स्टैंड को मसूरी पेट्रोल पंप के पास बने नवनिर्माण पार्किंग में शिफ्ट करने का सुझाव दिया.