उत्तराखंड में यहां चली गोलियां, एक की मौत, तीन घायल, जानिए मामला

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र मंगलवार की आधी रात गोलियों की आवाज से गुंज उठा। जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक पिपलिया गांव में एक स्टोन क्रेशर पर करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलियां बरसाई। वारदात में एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि कनिष्ठ प्रमुख समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अस्पताल पहुंचे एएसपी चंद्र मोहन सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.