लिबान ने ही ली थी मशहूर कॉमेडियन की खाशा ज्वान की जान, पहले किया था इनकार, अब ली जिम्मेदारी
तालिबान ने अफगानिस्तान के लोकप्रिय कॉमेडियन नज़र मोहम्मद उर्फ़ खाशा ज़्वान की हत्या की जिम्मेदारी ली है। खाशा ज़्वान नाम से मशहूर नज़र मोहम्मद को थप्पड़ मारने और गाली देने वाले दो लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह वीडियो खाशा की हत्या से ठीक पहले का है। अब तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने माना है कि खाशा की हत्या तालिबान ने की है।
न्यूज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट मुताबिक़ जबीहुल्ला ने कहा कि वीडियो में देखे गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांधार के दक्षिणी हिस्से से आने वाला यह कॉमेडियन खाशा अफगान नेशनल पुलिस का सदस्य था। खाशा को तालिबान को टॉर्चर करने में फंसाया गया था।
तालिबान के प्रवक्ताओं ने कई बार कहा है कि सरकारी एजेंसियों या सरकार के साथ काम करने लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। लेकिन खाशा की हत्या कर तालिबान ने इस भरोसे को कमजोर कर दिया है कि अमेरिकी सेना या सरकार के लिए काम करने वाले लोगों को वह कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।