देहरादून: दिनांक 26 मार्च 2024 को टिहरी लोकसभा(tehri garhwal lok sabha constituency) की प्रत्याशी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के द्वारा विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कार्यक्रम में महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहभाग किया। भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए लोकसभा के विभिन्न एवं प्रसिद्ध वाद्य यंत्रों के साथ नामांकन रैली ने प्रस्थान किया मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मंडल द्वारा पुष्प वर्षा एवं मालोओ के साथ नामांकन रैली(tehri garhwal lok sabha constituency) का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश पहुंचा तमिलनाडु पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हिरासत में
कई स्थानों पर मंदिर व मठो के धर्माधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का तिलक कर शुभकामनाएं दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा(tehri garhwal lok sabha constituency) के सांसद एवं प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को नामांकन की शुभकामनाओं के साथ जीत की अग्रिम बधाई भी दी। कार्यकर्ताओं का जिस प्रकार का उत्साह और टिहरी लोकसभा के सभी जनपदों एवं विधानसभा के द्वारा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का इस नामांकन रैली में समागम रहा।
राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिल्ला, सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, लोकसभा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा संयोजक रमेश चौहान महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, टिहरी जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, उत्तरकाशी अध्यक्ष सत्येंद्र राणा महानगर ग्रामीण अध्यक्ष मीता सिंह निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजानदास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, कैंट विधायक सविता कपूर, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह,
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सभी ने टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को नामांकन की शुभकामनाएं दी। नामांकन में महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, संतोष सेमवाल, संध्या थापा, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल मंत्री संदीप मुखर्जी देवेंद्र पाल मोटी संकेत नौटियाल, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार अक्षर जैन सतीश चंद्र आशीष शर्मा विपिन खंडूरी रंजीत सेमवाल सूरज चन्द शाकूल उनियाल मनीष पाल धीरज ग्रोवर सभी जनपदों के मोर्चा के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।