टिहरी गढ़वाल- राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष(District Panchayat Tehri Garhwal) पदों के निर्वाचन तिथि घोषित होने के पश्चात आज सोमवार 11 अगस्त 2025 को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद हेतु 02–02 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल को प्रेषित किए।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी इशिता सजवान और सोना सजवान द्वारा नामांकन दाखिल किया गया तथा उपाध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी मान सिंह और हुकुम सिंह द्वारा नामांकन पत्र प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अवधेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (आरक्षित) पुष्पेंद्र सिंह चौहान, प्रशिक्षु आईएएस स्नेहिल, एसडीएम संदीप कुमार एवं एएमए भगवत पाठनी उपस्थित रहे।