टिहरी गढ़वाल: नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल एवं नमामि गंगे (Nehru Yuva Kendra and Namami Gange) में युवाओं की सहभाहिता के अंतर्गत रानीचौरी हाई -फीड में दो दिवसीय आवासीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में नई टिहरी पी0जी0 कॉलेज के एन0एस0एस0 के विभिन्न गंगा ग्रामों से 50 गंगा दूतों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षिण के प्रथम दिवस में डॉ0 वी0पी0 सेमवाल एन0एस0एस0 संयोजक , डॉ0 पी0 सी0 पैन्यूली नोडल नमामि गंगे एवं डॉ अंकिता बौरा और जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।
टिहरीः 50 दिन से लापता विवाहिता का यहां मिला कंकाल, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप…
Nehru Yuva Kendra and Namami Gange दो दिवसीय आवासीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला उदघाटन समारोह में अतिथियों के द्वारा गंगा नदी को अविरल एवं निर्मल बनाये रखने के लिए सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी एवं हम किस प्रकार गंगा नदी को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकते है उन बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ0 पी0 सी0 पैन्यूली के द्वारा पीपीटी के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। वही प्रोजेक्टर के माध्यम से हेवल नदी (गंगा की सहायक नदी ) को पुनर्जीवित करने के लिए किये गए कार्यों की डोक्यूमेंट्री दिखायी गयी।