Home / state / uttarakhand / tehri garhwal / तहसील गजा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

तहसील गजा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

tehsil Gaja tehri garhwal

गजा/टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को तहसील गजा, नगर पंचायत (tehsil Gaja tehri garhwal) गजा एवं अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तहसील गजा में जिलाधिकारी द्वारा तहसील भवन, नजारत/जनाधार कक्ष, तहसीलदार कोर्ट रूम, तहसीलदार कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो/भूलेख कक्ष, नायब तहसीलदार/संग्रह कक्ष, स्वान केन्द्र/सर्वर रूम में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

भिलंगना ब्लॉक में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जिलाधिकारी द्वारा तहसील में पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, सीसी टीवी कैमरे, बायोमैट्रिक उपस्थिति, नजरा/नक्शा (tehsil Gaja tehri garhwal) आदि व्यवस्थाआंे को देखा गया। साथ ही तहसील कोर्ट मंे लम्बित केस एवं वसूली संबंधी जानकारी हांसिल की गई। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को रिकार्ड रूम में रखे भूलेख संबंधी पुराने रिकार्डस् के बस्तों को व्यवस्थित रूप से रखने तथा अनावश्यक सामाग्री के लिए निष्प्रयोज्य की कार्यवाही कर नीलाम करने के निर्देश दिये गये। तहसीलदार द्वारा नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया गया तथा प्रिंटर कार्टेज क्रय करने की अनुमति चाही गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्टेज क्रय बीजक प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

नगर पंचायत भवन गजा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत कुल वार्ड, हाउसहोल्ड, कूड़ा निस्तारण डम्ंिपग जोन, कूड़ा सेग्रीगेशन, कूड़ा वाहन, वर्किंग स्टाफ आदि की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा को कूड़ा निस्तारण डम्पिंग जोन के लेंड ट्रांसफर संबंधी कार्यवाही जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज, गजा में विभिन्न कक्षा कक्षों, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, मिड डे मील किचन आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, सीसी टीवी कैमरे, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं को देखा गया।

प्रोजेक्टर कक्ष में गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये। प्रधानाचार्य को स्कूल में अनावश्यक सामाग्री एवं खराब पड़े कम्प्यूटरों के निष्प्रयोज्य की कार्यवाही कर नीलामी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त भवन में संचालित प्रयोगशाला को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अन्यत्र कक्ष में व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई तथा बच्चों को और अधिक मेहनत करने को कहा गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यपक को बच्चों की पढ़ाई को लेकर टाइमटेबल बनाकर हल किये पेपर के माध्यम से भी तैयारी कराने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर तहसीलदार रेनू सैनी, प्रभारी प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज अमरदेव उनियाल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा हरेन्द्र सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Tagged:

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार