शक्ति की आराधना का पर्व है नवरात्र, देवता भी जाते हैं भगवती की शरण में: आलोक गिरी

हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी (Navratri is the festival of worship of Shakti) आलोक गिरी जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में मां भगवती को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। शक्ति प्राप्त करने के लिए देवता, यक्ष, गन्धर्व, किन्नर, मनुष्य यहां तक कि स्वयं भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश भगवती की आराधना करते हैं। शारदीय नवरात्र को मां भगवती की आराधना का उत्तम दिन माना जाता है और पूरे भारतवर्ष में यह धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे सीएम धामी ने की फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चर्चा, वन भूमि को लेकर कही ये बात…

हर घर में मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की जाती है। वहीं देवी के मंदिरों में (Navratri is the festival of worship of Shakti) पूरे नवरात्र के दौरान विशेष धार्मिक आयोजन चलता रहता है। इस कड़ी में श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भी शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है।

बताते चलें कि जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप राजविहार कालोनी फेज-1 जगजीतपुर- कनखल में स्थित श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने की जोरदार तैयारियां की जा रही है। मंदिर को शानदार तरीके से सजाया जाएगा।पहली बार श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी एवं संस्थापक स्वामी आलोक गिरी जी महाराज के नेतृत्व में पुजारी मनकामेश्वर गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में विद्वान आचार्य पं सोहन ढौण्ढियाल के द्वारा पूरे नवरात्र में श्रीमद् देवीभागवत पुराण का गुणगान किया जाएगा। वहीं रात्रि में दुर्गा सप्तशती के मंत्रों विशेष हवन पूजन भी किया जाएगा।

स्वामी मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने बताया कि इसके पूर्व पितृ पक्ष की अमावस्या पर , शनिवार 14 अक्टूबर को मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.