देहरादून(bjp public relations campaign): महानगर देहरादून में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी महाजनसम्पर्क_अभियान(bjp public relations campaign) के तहत महानगर देहरादून में सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें रायपुर मंडल के कई स्थानों पर विशिष्ट परिवार सम्पर्क किया गया जिसमें विशिष्ट परिवारों के आवास पर जाकर संपर्क कर शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
जिसमें कृपाल सिंह नेगी सेवानिवृत्त वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक। नत्था सिंह रावत, पूर्व प्रधान माजरी माफी वीरेंद्र ममगांई, सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर मुकेश सुन्द्रियाल पूर्व प्रधान, माजरी माफी कृष्णा पुण्डोली पूर्व सैन्याधिकारी, जोगीवाला भक्ति प्रसाद सेवानिवृत्त बी.डी.ओ नरेन्द्र सिंह, पूर्व सैन्याधिकारी माजरी डी.पी.देवराडी़ सेवानिृवत्त ज्वाईंट डायरेक्टर, पंचायती राज विभाग उत्तराखण्ड जे.पी. पंत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ,राजाराम् गुप्तावरिष्ठ समाज सेवी संतोषी देवीराज्य आंदोलनकारी मोहकमपुर,लख्मीचंद मुखिया, हंस सदन आश्रम्। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रायपुर रूद्रेश शर्मा , उज्जवल नेगी राजेश बडोनी , महेन्द्र सिंह पुण्डीर ,अनमोल रस्तोगी सहसंयोजक नरेश रावत , संजय कोशल मीडिया उत्तम् बंदूनी , शक्ति केन्द्र संयोजक अनमोल रस्तोगी, पार्षद आदि उपस्थित रहे।
राजपुर रोड विधानसभा के अंबेडकर नगर मंडल में विधायक खजानदास एवम मेयर सुनील उनियाल गामा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान(bjp public relations campaign) के निमित्त विशिष्ट परिवार संपर्क अभियान में देहरादून शहर के प्रसिद्ध मंदिर सनातन धर्म सभा गीता भवन मंदिर के मुख्य पुजारी भगवती प्रसाद थपलियाल, रेसकोर्स वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष व भारत सरकार से सेवानिवृत्त , रजनीश मित्तल प्रसिद्ध उद्योगपति धर्मपाल अग्रवाल व वरिष्ट पत्रकार गिरधर शर्मा के निवास पर जाकर फूलमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व मोदी सरकार द्वारा विगत 9 वर्षो में किए गए कार्यों की पुस्तिका भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।
विधायक खजानदास व मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सभी से पुनः भाजपा को समर्थन देते हुए मोदी के हाथों को मजबूत करने का आव्हान किया। अभियान में मुख्य रूप से अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, संयोजक देवेंद्र पाल मोंटी, मंडल प्रभारी संदीप मुखर्जी, बबलू बंसल,वैभव अग्रवाल, अभिषेक नौडियाल, विशाल गुप्ता,विशाल कुमार, राजकुमार प्रजापति, हिमानी रावत, हृदेश लूथरा, क्रांति सिंघल, अशोक गुप्ता, जितेंद्र खरबंदा, नरेश चंडोक, राजू पूरी, धर्मेंद्र ढोडी एवम जितेंद्र मिश्रा उपस्थित रहें।
भारतीय जनता पार्टी कैन्ट विधानसभा द्वारा रॉयल इन पैलेस इंद्रा नगर में विधानसभा में निवास करने वाले 101 वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महन्द्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र की सरकार ने 9 वर्ष पूर्ण किए हैं और हमने इन पिछले 9 वर्षों में जितने काम किए हैं वह सभी आम जनमानस को समर्पित हैं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व में देश का ही नहीं अपितु देश की 140 करोड़ जनता को सम्मान प्राप्त हो रहा है यह सम्मान संपूर्ण देशवासियों का है।
राज्य सभा सांसद, नरेश बंसल ने भी अभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य की जितनी भी जनकल्याण योजनाएं हैं उन योजनाओं को हम लोगों को प्रत्येक व्यक्तियों तक ले जाना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है आने वाले चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पुन् सरकार स्थापित करेंगे। महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया साथ ही उन्होंने बताया कि 30 मई से 30 जून तक चल रही इस महा जनसंपर्क अभियान(bjp public relations campaign) के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महानगर के प्रत्येक व्यक्ति तक जाने का काम कर रहे है,
उन्होंने सभी से पुनः भाजपा को समर्थन देते हुए मोदी के हाथों को मजबूत करने का आव्हान किया। साथ ही सभी परिवारों से महाजनसंपर्क से जनसंपर्क(bjp public relations campaign) को लेकर 9090902024 पर मिस कॉल भी करवाई गई। कैंट विधानसभा से विधायक सविता कपूर ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, अंजू बिष्ट, विजेंदर थपलियाल महानगर महामन्त्री, गोविंद मोहन महानगर मंत्री,मंडल अधाधिकारी,पार्षद,मोर्चा अध्यक्ष महामन्त्री उपस्तिथ रहे।