पौड़ी: राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (Nationalist Regional Party) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त, प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल, प्रदेश संगठन सहसचिव राजेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने पार्टी सदस्यता ली तथा जिला देहरादून, जिला पौड़ी सहित देहरादून महानगर ऋषिकेश, महानगर एवं कोटद्वार महानगर में महिलाओं को पार्टी मे अहम जिम्मेदारियां भी दीं गई।
एचडीएफसी बैंक ने उत्तर भारत में साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यशालाएं की आयोजित
प्रदेश अध्यक्ष (Nationalist Regional Party) राजेंद्र पन्त ने बताया कि प्रदेश निर्माण सहित समस्त कार्यों में उत्तराखंड प्रदेश की मातृशक्ति का अहम योगदान रहा है और राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के निर्माण में भी मातृशक्ति अपना पूर्ण रूप से सहयोग दे रहीं हैं।
प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने बताया कि मातृशक्ति का हमारे साथ पूर्ण रूप से आशीर्वाद है।
हम जल्दी ही देहरादून सहित पूरे प्रदेश में वार्डों का गठन करेंगे, जिनकी जानकारी जल्दी ही सार्वजनिक की जाएगी
प्रदेश संगठन सहसचिव राजेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि प्रदेश में गांव से लेकर महानगर एवं जिलों में पार्टी अपने सदस्यों को बनाने के लिए मुखर हैं। जल्दी ही प्रदेश की कार्यकारिणी का भी विस्तार करेंगे ।
इनको दी गई जिम्मेदारी
.राज्य निर्माण सेनानी प्रकोष्ठ श्रीमती सुशीला पटवाल(संयोजक)
.संगठन सलाहकार (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती उमा खंडूरी
.प्रदेश प्रचार सचिव(महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती मंजू रावत
.देहरादून परवादून जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती बीना नेगी,
.देहरादून पछवादून जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती रंजना उपाध्याय
.पौडी जिला अघ्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ)श्रीमती राखी नौडियाल
. देहरादून महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती यशोदा रावत
. देहरादून महानगर कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ऋषिका चौहान
. ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती मनोरमा चमोली
ऋषिकेश महानगर उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती उषा नेगी
. कोटद्वार महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती नीलम मालासी
.जिला संगठन सचिव देहरादून परवादून( महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती शैलबाला ममगई
. देहरादून महानगर संगठन सचिव (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती कलावती नेगी
. जिला देहरादून बालावाला मंडल मंडल अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती पदमा रौतेला
इन्होने ली सदस्यता
मीना थपलियाल,पुष्पा जखमोला,ऊमा खंन्डूरी,ऱंजना गैरौला,रिकीं कुकरेती,दीपा राणा,रचना भटट्,शशी नेगी,नंदा चौहान,गौमती नेगी,रेखा सेनवाल,गुडी नेगी,पिकीं देवी,सरला देवी,अजय वालिया, अनिल जोशी,सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
मुख्य रूप से कार्यक्रम में जगदम्बा बिष्ट,ऊषा नेगी,शिवानी नौटियाल आदि उपस्थित रहे।