राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मुहिम ‘एक शाम गौ माता के नाम’ को मिला अपार समर्थन, लाखों हुए जमा
सिणधरी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ‘एक शाम गौ माता के नाम’ (ek shyam gou mata ke naam )से एक सोशल मिडिया मुहिम चलाई गई। जिसके तहत लगभग 18 लाख रुपए की धनराशि को एकत्रित किया गया। सबसे पहले यह योजना बनाई गई थी गौ माता के नाम पर धनराशि एकत्रित कैसे की जाए, और किस तरीके से हर व्यक्ति तक इसकी पहुंच बनाई जाए। समय बीतने के साथ ही सभी ने इस मुहिम को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए संचालित करने की योजना बनाई इसके तहत व्हाट्सएप में सभी ने नए नए ग्रुप बनाएं, सभी से कम से कम ₹100 दान करने की अपील की। इसमें कामधेनु गौशाला कमेटी के साथ स्थानीय संस्थाओं और सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष ने व्हाट्सएप द्वारा हर ग्राम पंचायत में एक एक व्हाट्सएप मुहीम चलाकर एक शाम गौ माता के नाम (ek shyam gou mata ke naam ) पर धनराशि एकत्रित करने का आह्वान किया था जो सफल भी रहा।