पिथौरागढ़(आरएनएस)। बेरीनाग में आगामी 18नवंबर से नाग महोत्सव (Nag Mahotsav) शुरू होगा। श्रीनाग संस्कृति संवर्धन व महोत्सव आयोजन समिति के जीवन सिंह धानिक ने बताया कि महोत्सव 21 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
कॉर्बेट में बाघ ने श्रमिक को मौत के घाट उतार
इस दौरान लोक कलाकार, स्कूली बच्चे लोकसंस्कृति पर आधारित (Nag Mahotsav) रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वालीबॉल, बैडमिंटन, झोड़ा-चांचरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।