गुजरात: गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा (Morbi Bridge Collapses) होने से हड़कंप मचा हुआ है। केबल पुल टूटने से कई लोग नदी में गिर गए हैं। अब तक 60 लोगों की मौत की खबरें आ रही है। पीएम मोदी लगातार इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। अगर प्राप्त जानकारी की बात करें तो हादसे के वक्त सैकड़ो लोग पुल पर मौजूद थे। यह पुल काफी पुराना और कुछ समय पहले ही इसकी मरम्मत की सूचना है। गुजरात के मोरबी में आज शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़े हादसे की खबर है। इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
उत्तराखंडः अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भर्ती पर रोक..!
Morbi Bridge Collapses खबर लिखे जाने तक के हालातों की बात करें तो लगभग 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है। सरकार ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। Morbi Bridge Accident आज शाम का है जिसके तहत अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही है फिर भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पुलिस और प्रशासन की मदद के लिए हमेशा की तरह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया के अनुसार अब तक मरने वालों की संख्या 60 के आसपास है जिस हिसाब से पुल पर मौजूद लोगों की संख्या सामने आ रही है उस हिसाब से मरने वालों का आंकड़ा और अधिक बढ़ भी सकता है।
मणिमाई मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन का कार्यक्रम आयोजित, पुलिस ने निभाई अहम भूमिका…
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने (Morbi Bridge Accident) हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए चार 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हज़ार देने का ऐलान भी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह भी घटना की जगह के लिए रवाना हो चुके हैं। अगर बात करें इस केबल पुल की तो यह केवल पुल लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत और लगभग 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए खोला गया था। इस हादसे पर लगभग सभी बड़े और छोटे नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपना दुख और संवेदनाएं प्रकट की है। अर्नित टाइम्स की पूरी टीम भी भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करती है।