Home / state / uttarakhand / uttarkashi / एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्टी

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्टी

crime seminar

उत्तरकाशी: श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा आज 07.12.2023 को पुलिस लाईन ज्ञानसू (crime seminar) स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

माया कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

विगत माह सिलक्यारा टनल में हुये हादसे में टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को (crime seminar) सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस की टीमों द्वारा किये गये बेहतर कार्य के लिए सभी का हौसला अफजाई कर बधाई दी गयी तथा भविष्य में ऐसे आपदाओं से निपटने के लिए सभी को तत्पर रहने हेतु बताया गया।

एस0पी0 सर् द्वारा बताया गया कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू के दौरान पुलिस द्वारा सभी चुनौतियों को बखूबी निभाया गया चाहे वो कम्युनिकेशन हो या फोर्स मैनेजमेन्ट हो, लॉ एण्ड ऑर्डर मेन्टेन करना हो, यातायात प्रबन्धन हो या फिर वीआईपी मूवमेंट हो, हमारी पुलिस टीम द्वारा सभी पहलूओं पर बहुत अच्छा काम किया गया इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान एस0पी0 सर् द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू में बेहतर कार्य करने वाले निम्नलिखित अधिकारी/कर्मगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- श्री जनक सिंह पंवार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन
2- श्री प्रमोद उनियान- प्रभारी निरीक्षक धरासू
3- श्री संतोष कुंवर- प्रभारी निरीक्षक बडकोट
4- श्री दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
5- उ0नि0 गम्भीर तोमर- चौकी प्रभारी गेंवला
6- उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट
7- उ0नि0 रणवीर सिंह
8- म0उ0नि0 हिमानी पंवार
9- उ0नि0यातायात – विरेन्द्र सिंह
10- उ0नि0 वाचस्पति सेमवाल
11- उ0नि0 कोमल रावत
12- अ0उ0नि0 बिशन लाल
13- अ0उ0नि0 विक्रम सिंह
14- हे0कानि0 प्रदीप सिंह
15- हे0कानि0 सुरेश सिंह
16- कानि0 पूरन सिंह
17- कानि0 रोशन तोमर
18- अ0उ0नि0 दूरसंचार-अकरम अंसारी
19- उ0नि0 अभिसूचना- विशेष कुमार

इसके अतिरिक्त IFMS पोर्टल पर सभी को तुरन्त ACR अपडेट करने की सख्त हिदायत दी गयी, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कडे कदम उठाने,निरोधात्मक कार्यवाही करने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करते हुये उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राईव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित NDPS Act एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित मालों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार, निरीक्षक एल0आई0यू0 बृजमोहन गुंसाई सहित सभी थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं बडकोट सर्किल के थानों द्वारा सम्मेलन/मीटिंग में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार