मोहम्मद सिराज, शमी या जसप्रीत बुमराह, डेल स्टेन ने इस बॉलर को माना इंग्लैंड सीरीज के लिए अहम
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में है और मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रही है। इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होनी है। सीरीज शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस युवा पेसर के बारे में कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी भूमिका काफी अहम साबित हो सकती है। स्टेन ने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए तेज गेंदबाजों को फिट रहना जरूरी है।
2017 में व्हाइट बॉल में डेब्यू करने के बाद से सिराज को इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उनका इंतजार पिछले साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खत्म हुआ। यहां उन्होंने न केवल अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, बल्कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की जमीन पर हराने में भी अहम भूमिका निभाई। भारत ने इस दौरान चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 के जीत हासिल की। इस दौरे के बाद सिराज भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं।