स्वतंत्रता दिवस पर विधायक घनसाली ने किया छात्र-छात्राओं को सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर विधायक घनसाली ने किया छात्र-छात्राओं को सम्मानित

टिहरी गढ़वाल : पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को हर्षोल्लास से मनाने की खुशी में डूबा हुआ है,  हम देश की आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं जो हर देशवासी के लिए बहुत ही गर्व का पल है। इसी कड़ी में टिहरी जिले की घनसाली (Ghansali) विधानसभा में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह (MLA Shakti lal saha) द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर घनसाली में ध्वजारोहण किया गया।

देखिये:     निदेशालय की सभी एसओपी मान्य तो राज्य स्तर के ई पंचायतों की एसओपी पर जिला स्तर की अनदेखी क्यो 

सर्वप्रथम विधायक घनसाली ने आज सिल्यारा गांव के वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। उसके बाद अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चमियाला में कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस वर्ष 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाओं के साथ पुरस्कार वितरित किए गए।

देखिये:    श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना 75वा स्वतंत्रता दिवस, वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रहा विशेष

विधायक घनसाली भारतीय जनता युवा मोर्चा घनसाली के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।  भाजयुमो के विधानसभा प्रभारी अनिल चौहान ,भिलंगना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता , जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, चंद्रकिशोर मैठानी, विक्रम असवाल, मंड़ल महामंत्री कुशल रावत चारो व मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं सभी युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद रहें।

देखिये:     भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला, तीन साल के बच्चे की मौत, 7 घायल

रिपोर्ट: सुधांशु बिष्ट ( Arnit times news) Tehri Garhwal, Uttarakhand (PIN CODE 249001)

Leave A Reply

Your email address will not be published.