देहरादून: देहरादून में मुख्यमंत्री के नाम पत्र जारी कर इंडिया गठबंधन (india alliance) के छह सदस्य दलों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि कुछ क्षेत्रों में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चल रहे सामान वितरण अभियान में सिर्फ सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा ही जानता को लाभ दिया जा रहा है।
नवगठित निकायों में संपत्ति कर के नाम पर जनता के साथ हो रहा है छल – करन महारा
पत्र में उन्होंने कहा कि खबर यह भी आ रही है कि इस वितरण व्यवस्था (india alliance) में अनियमितताएं हो रही है, यह सरकारी निधि का दुरुपयोग है और मज़दूरों के हक़ों पर हनन है। विपक्षी दलों ने मांग की है कि प्रत्येक पात्र निर्माण मजदूर को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए, और लाभ वितरण श्रम विभाग के आधिकारियो की ही देखरेख में होना चाहिए;
क्योंकि महामारी और लॉक डाउन में सबसे ज्यादा नुक्सान मज़दूर वर्ग को हुआ था, मज़दूरों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, महिला मज़दूरों के लिए राहत, मज़दूरों को अपने भुगतान समय पर मिलने के लिए ठोस व्यवस्था, और शहर में मज़दूर हॉस्टल एवं मज़दूर चौकों के निर्माण के लिए तुरंत कदम उठाने की ज़रूरत है।