देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (Indian National Students Organization) के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में देहरादून स्थित अल्पसंख्यक निदेशालय में निर्देशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के लिए सीबीआई जांच की मांग की, हाल ही में छात्रवृत्ति वितरण अथवा अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के अंतर्गत एक संभावित वित्तीय घोटाले की जानकारी सामने आई है।
इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा कि कुछ छात्रों के नाम पर फर्जी दस्तावेज़ प्रस्तुत कर अथवा बिना पात्रता के राशि प्राप्त की गई है, जिससे राज्य सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता और ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल वास्तविक पात्र छात्रों के अधिकारों का हनन करती हैं, बल्कि सरकारी धन का दुरुपयोग भी करती हैं।
एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए सीबीआई जाँच के आदेश पारित करने की कृपा करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा सके एवं भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।एनएसयूआई ने जांच के घेरे में आई कॉलेज कि सूची सार्वजनिक करने कि भी मांग की है, मांग पूरी ना होने पर एनएसयूआई उग्र-आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, प्रदेश महासचिव सुधांशु अग्रवाल, प्रदेश सचिव अमित जोशी, मुकेश बसेरा, शुभम रावत, हरीश जोशी, पुनीत राज, हर्ष राणा, अतुल पंवार, चितराज, आर्यन कुमार आदि छात्र उपस्थित थे।