Dehradun: आज उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री रजनी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मैडम रजनी रावत ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन, जनसेवा एवं विकासोन्मुखी नेतृत्व में जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भी उत्तराखंड सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।