डीएवी महाविद्यालय कॉलेज(DAV PG College) में छात्र संघ समारोह 2023
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को डीएवी महाविद्यालय कॉलेज(DAV PG College) छात्र संघ समारोह 2023 के समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने अपने छात्र राजनीति के अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा एबीवीपी का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने खुद विद्यार्थी परिषद(ABVP) के कार्यकर्ता के रूप में काम किया था। यह एकमात्र संगठन है जहां विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर काम करते हैं।
धामी सरकार ने राज्य आयोग किया समाप्त, अब इस आयोग के तहत होगा काम…
इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं की उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीएवी पीजी कॉलेज(DAV PG College) में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य केआर जैन, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल सहित छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
One Comment