ऋषिकेश: आगामी 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच हिमालय के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में पतित पाविनी मां गंगा के तट पर होने वाली ऐतिहासिक रामलीला(International Ramlila Festival) के सफल सुमंगल आयोजन के लिए गुरुवार को स्वामी चिदानंद महाराज (Swami Chidanand Maharaj) और श्री राम जन्म तीर्थ न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज के सान्निध्य में वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच विघ्नहर्ता गणपति महाराज के आह्वान और गंगा पूजन के साथ भूमि पूजन (Bhoomi Pujan in Rishikesh) हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य (baby rani maurya) एवं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam) भूमि पूजन में शामिल हुई।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर सीएम धामी ने मांगे सुझाव, ऐसे आप भी दें राय…
अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति (International Ramlila Festival) के अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि लोगों को गंगा दर्शन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रामलीला का मंचन देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि ओरछा में राजा राम की लीला का सफल मंचन के बाद इस बार (International Ramlila Festival) ऋषिकेश में भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस बार विभिन्न टीवी चैनलों से प्रसारित होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला संग गंगा दर्शन भी होगा। यहां देश-विदेश से आकर भी दर्शक रामलीला का आनंद उठा सकेंगे।
सीएम धामी ने दिए इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश, SSP ने किया SO को निलंबित…
इस अवसर पर गणेश प्रसाद मिश्र सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्र, राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम दिल्ली के प्रभारी संजय राणा, डॉ. शैलेश चन्द (संरक्षक), एस. के. बंसल (संरक्षक), राहुल भाटिया (संरक्षक), शक्ति बक्शी ( उपाध्यक्ष) प्रवीण शर्मा (उपाध्यक्ष), डॉ. शैलेश चन्द, सचिव एडवोकेट विश्वमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश वर्मा, राजेश अग्रवाल, पीयूष जैन, कार्यकारिणी सदस्य विपुल गर्ग, सुरेन्द्र वशिष्ठ, हरियाणा योग आयोग के सदस्य संजीव कुमार सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, सहयोगी और शुभचिंतक उपस्थित थे। बता दें कि विशेष शैली में होने वाली इस श्रीराम लीला (कथा स्वरूप) में पांच राज्यों के गुरुकुल और स्कूली छात्रों के मंचन का प्रसिद्ध धार्मिक टीवी चैनलों द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (ऋषिकेश) देहरादून, उत्तराखंड