‘mera-booth-sabse-majboot’ अभियान करेगा सकारात्मक राजनीति को एक नई शक्ति प्रदान

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या “मेरा बूथ सबसे मजबूत” (mera-booth-sabse-majboot) कार्यक्रम के अंतर्गत जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुई। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग सुना। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करने के साथ ही देशभर के 10 लाख बूथ और 12 हजार मंडलों में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं की डिजिटल रैली को भी संबोधित किया।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरूआत, ऐसे देख सकते है लाइव…

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि निश्चित ही ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान(mera-booth-sabse-majboot) हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है।साथ ही यह दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लााखों ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संवाद का साक्षी बना है। बता दे कि मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके राजनीतिक प्रयासों में नए संकल्प और शक्ति प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। mera booth sabse majboot अवसर पर कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय समस्त बूथों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.