तीन छात्र नेताओं के निलंबन को रद्द करने और फीस व परीक्षा शुल्क को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
तीन छात्र नेताओं के निलंबन को रद्द करने और फीस व परीक्षा शुल्क को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जोधपुर: जैसा की हम सब को पता है की पिछले दो सालो से ना ही कक्षाएं लगी है और न ही परीक्षाएं हुई है लेकिन आये दिन हम सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मो पर फीस माफ़ी की गुहार लगते अभिभावकों को और विधार्थियो को सुनते आये है क्योकि कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां लोगो को भविष्य की चिंता में डाला तो वही सबके सामने रोज़ी रोटी का संकट भी खड़ा कर दिया है। हर तरह की बेरोज़गारी बड़ गयी है जिसके लिए हम किसी को दोष भी नहीं दे सकते क्योकि परिस्थितिया ही कुछ ऐसी पैदा हो गयी है।
एक ऐसा ही मामला मुकलावा उपतहसील मुख्यालय पर छात्र संघ अध्यक्ष सुदेश बिश्नोई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों ने ताज़ा कर दिया जहां कॉलेज फीस में राहत व परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narain Vyas University) जोधपुर, राजस्थान के निलंबित तीन छात्र नेताओं के निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमें सभी की आर्थिक राहत देने की मांग की गयी है। युवाओं ने सरकार पर विश्वास जताया है लेकिन साथ ही मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है । युवाओ ने इस प्रकार फीस के मुद्दे को राजस्थान के हर कॉलेज व विश्वविद्यालय में फ़ीस के नाम पर जबरन वसूली का नाम दिया है और उनका आधार भी पिछले दो वर्ष से स्कूलों का न खुलना और परीक्षाओ का न होना बताया है।
इस मौके पर विक्रम भादू ,योगेश भादू , विनोद भादू ,प्रमोद बिश्नोई, गिरधारी लाल मेहरडा ,मनीष विश्नोई ,अतुल ,हर्ष, सुधीर धारणिया के साथ कुलदीप, अंकित सहारण, विकास ,विष्णु, करण ,सुनील आदि साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मांगीलाल बिश्नोई सुराणी (अर्नित टाइम्स न्यूज़) लोहावट विधानसभा (जोधपुर, राजस्थान) PIN CODE 342302