देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय (Cabinet Minister Ganesh Joshi) में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, लघु सिंचाई, एमडीडीए तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से मसूरी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
मंत्री ने अधिकारियों को जनहित ही कार्यों को प्राथमिकता के साथ – साथ (Cabinet Minister Ganesh Joshi) अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बार्लोगंज, चामासारी, क्यारा-धनोल्टी, गढ़ बुरांसखंडा, मोटीधार -मरसना, तिमलीमान सिंह सड़क निर्माण के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र शुरू किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा जिन जगहों पर वन स्वीकृति से संबंधित समस्याएं है, उनको आपसी समन्वय बनाकर शीघ्र निस्तारण किए जाए। जिससे जन हित के कार्यों में बिलंब न हो।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सामुदायिक भवन निर्माण से संबंधित भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मसूरी विधान सभा क्षेत्र के लम्बित सभी सड़क निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव सिंह, एसडीओ उदय कुमार, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, ईई जितेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता वी.के. सिंह, सहायक अभियंता पीएस भण्डारी, एई योगेंद्र कटारिया, ईई एमडीडीए सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
One Comment