Home / state / uttarakhand / नई टिहरी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में आपदाओं से निराकरण संबंधी बैठक सम्पन्न

नई टिहरी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में आपदाओं से निराकरण संबंधी बैठक सम्पन्न

tehri garhwal disasters

टिहरी: बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल (Nitika Khandelwal) एवं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में नई टिहरी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में आपदाओं से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु बैठक आहूत की गई। इस मौके पर जलभराव के समाधान, नालों की सफाई, पुश्तों की चैकिंग, कंस्ट्रक्शन एण्ड डेमोलिशन वेस्ट (सी एण्ड डी) के निस्तारण हेतु डम्पिंग जोन आदि विषयों पर चर्चा करते हुए बरसात के दृष्टिगत प्राथमिकता तय पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव की एक बड़ी समस्या लोगों द्वारा निर्माण कार्यों के बाद शेष सामाग्री को ऐसे ही छोड़ दिया जाना भी है, जिससे नालियां चैक हो जाती है।

उन्होंने इस संबंध में वृहत् चालानी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसके साथ ही संवेदनशील पुश्तों को चिन्ह्ति करने, आन्तरिक सड़कों पर जल निकासी का प्लान बनाने, परिसम्पित्तियों की सुरक्षा के दृष्टिगत नालियों को खुलवाने, सी एण्ड डी वेस्ट के निस्तारण हेतु डम्पिंग जोन चिन्ह्ति करने हेतु एडीएम की अध्यक्षता में गाइडलाइन के अनुसार कलस्टर वाइज प्रबन्धन कार्य करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को आन्तरिक सड़कों को अपने नियंत्रण मंे लेने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने बताया कि आंचल डेरी के ऊपर आपदा से आये मलवे का साफ कर लिया गया है।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने नई टिहरी शहर में जलभराव की समस्या का प्राथमिकता पर निस्तारण करने हेतु जलभराव वाले स्थलों को चिन्ह्ति कर जल निकासी की व्यवस्था करने, परिसम्पत्तियों का रख-रखाव, एनएच के चाॅक हुए प्वाइंट्स खुलवाने, नालियों की सफाई करने को कहा गया, ताकि बरसात में किसी को कोई असुविधा न हो तथा किसी तरह की जानमाल को क्षति न पहुंचें। उन्होंने नई टिहरी शहर की दशा-दिशा सुधारने एवं सुनियोजित शहर बनने को लेकर पुनः बैठक आयोजित करने की बात कही। नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने शहर की समस्याओं से अवगत कराते हुए शहर में नई नालियों का सृजन करने, पेयजल पाइप लाइनों के जाल को व्यवस्थित करने, नगरपालिका मंे संसाधनों की कमी के चलते जरूरत पड़ने पर संबंधित विभागों द्वारा जेसीबी/वाहन व्यवस्था करने, आन्तरिक सड़कों को संबंधित विभाग को हेण्डओवर करने की बात कही।

अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि जेसीबी/वाहन व्यवस्था हेतु टेण्डर किया गया, जरूरत पड़ने पर व्यवस्था की जायेगी। बताया कि आन्तरिक सड़कों के हाॅट मिक्स का संशोधन प्रस्ताव भेज दिया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि डम्पिंग जोन हेतु ढुंगीधार में जगह चिन्ह्ति की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को संबंधितों के साथ संयुक्त रूप से दौरा करने को कहा। बैठक में एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, ईई लोनिवि योगेश कुमार, मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत सहित टीएचडीसी, जल संस्थान, नगरपालिका के अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Tagged:
LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार