राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर महापौर का सन्देश, स्वच्छता से ही रोका जा सकता है डेंगू

ऋषिकेश- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्र अमित ग्राम व गुमानीवाला में महा स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों एवं सफाई अमले को साथ लेकर nagar Nigam Rishikesh mayor वार्ड संख्या पैंतीस व छतीस के गल्ली मोहल्लों में उतरी और करीब तीन घंटे तक जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए महापौर ने कहा कि घरों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता रखके ही डेंगू के खतरे को टाला जा सकता है।

अब प्रेशर हॉर्न लगाने- बेचने और बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, लगेगा एक लाख का जु्र्माना…

इस दौरान महापौर अनिता ममगाई(Rishikesh Mayor Anita Mamgain) ने निगम अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार चरणबद्ध श्रंखला में अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा सीजन के चलते शहर में स्वच्छता में कहीं से भी कोई चूक ना होने पाये इसके लिए आप लगातार फील्ड में उतरकर मानिटरिंग करें।महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। सफाई से बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने तमाम शहरवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील के साथ पालीथीन का प्रयोग ना करने की बात कही।

इस दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, अनूप बडोनी (भाजपा मंडल मंत्री), तारादत्त सेमवाल, विकाश सेमवाल, नरेंद्र शर्मा, राजेश कोठियाल, कुलदीप टंडन, हिमांशु दीक्षित, चेतराम सती, आनद चौहान, अजय जोशी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, विनय बलोधी, सुभाष सेमवाल, विनोद पुरोहित, संदीप रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.